माही शर्मा (नई दिल्ली) :- आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्रस्ट का फाउंडेशन डे का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जो कि 16 अप्रैल को राजेंद्र भवन ऑडिटोरियम दिल्ली में किया गया संस्था के 2 साल पूरे होने की उपलक्ष में यह कार्यक्रम रखा गया संस्था का नाम आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट अजीत सिंह जी ने अपनी मां की नाम पर रखा है।
जिसमें वह गरीब लोगों की सहायता किन्नर समाज के लिए उत्थान और सब की सहायता करने के लिए संस्था तत्पर रहती है कार्यक्रम में आए कई गणमान्य अतिथियों ने यह भरोसा दिलाया कि वह उनकी संस्था को जो भी हो सकेगा भरपूर मदद करेंगे
आयोजन में दूर दूर से देश-विदेश से लोग आए और शिरकत की कार्यक्रम में हेल्थ एंड एजुकेशन पर एक सेमिनार रखा गया उसके साथ कुछ लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें 50 ऐसे लोग थे जो अलग-अलग कैटेगरी किए थे कुछ किन्नर समाज से थे कुछ विकलांग लोग डॉक्टर प्रोफेसर ऐसे कई लोगों को जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनाई और अच्छा काम किया है उनको सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन से शुरू किया गया उसके बाद सेमिनार हुआ सेमिनार के बाद सब को सम्मानित किया गया
जिसमें अंडमान निकोबार जयपुर राजस्थान चेन्नई हैदराबाद बिहार कोलकाता गुजरात मुंबई एमपी ग्वालियर बहुत दूर-दूर से लोग आए और कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा जिसमें सूफी ब्रदर्स जीशान और फैजान ने अपनी मधुर आवाज से समा बांध दिया और कार्यक्रम में चार चांद लग गए।
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सुरेंद्र सिंह जी एमएलए दिल्ली कैंट, आस्था सिंह फाउंडर की रियो सिटी क्राउन जिला मंत्री नॉर्थ वेस्ट दिल्ली बीजेपी, योगिता सिंह जी निगम पार्षद कालकाजी दिल्ली, प्रवेश वाही जी निगम पार्षद रोहिणी ,रोहित पांडे जी ज्वाइंट सेक्रेट्री सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, डॉ निजामुद्दीन खान सीनियर लीडर बीजेपी, अरुणेश सिंह भदोरिया अध्यक्ष जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी ग्वालियर एमपी, सत्यभान सिंह, अंकुर गोयल डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी बीजेपी युवा मोर्चा सुरेंद्र मेहरोलिया जी सोशल वर्कर, राज खान जी चेयरमैन केटीसी ग्रुप, रोशन दीप श्रीमाली, शीलू त्यागी, तनुज सपरा, डॉक्टर नदीम अहमद, आकाश खत्री, सूरज सिंह, विकास राणा अध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी, पंकज यादव जी जिला महामंत्री युवा मोर्चा, संस्था की संस्थापक अजीता सिंह जी को सभी ने धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी ।