लोकसभा में अमित शाह के बयान के बाद यवतमाल की विधवा किसान कलावती बंदुरकर फिर से बहस में हैं. शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने कलावती के घर पर खाना खाया. लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की. पीएम मोदी सरकार आने के बाद उन्हें मदद मिली.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के विदर्भ से कलावती बंदुरकर का जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने कलावती की मदद की, जिनके घर पर राहुल गांधी ने खाना खाया था. शाह के इस बयान के बाद यवतमाल की किसान विधवा कलावती का मामला सामने आया है. अमित शाह के दावे पर अब कलावती ने जवाब दिया है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही उन्हें मदद मिली. इसका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है.
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह का कहना है कि एक बार राहुल बुंदेलखंड में रहने वाली गरीब महिला कलावती के घर भोजन के लिए गए. घर में इस गरीबी का वर्णन करने के बाद उनकी सरकार आई, लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब लड़की कलावती के साथ क्या किया? अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीब कलावती को घर, बिजली, गैस, अनाज आदि देने का काम किया. उन्होंने कहा कि आप जिस भी घर में खाना खाते हैं, आपको मोदी पर भरोसा है. वह मोदी के साथ खड़े हैं. हालांकि, गौरतलब है कि अमित शाह ने कलावती को बुंदेलखण्ड से है , जबकि राहुल के घर पर खाना खाने वाली कलावती यवतमाल की रहने वाली हैं.
कलावती ने क्या कहा?
अमित शाह के दावे के बाद महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली कलावती के घर पहुंचा. जब उन्होंने कलावती से अमित शाह के दावे के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही उन्हें मदद मिली. कांग्रेस की मदद का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है. उस वक्त वो हमारे इलाके में किसानों से मिलने आए थे और अचानक हमारे घर आ गए. यहां आकर उन्होंने हमारी आर्थिक मदद की. उन्होंने हमें 30 लाख की एफडी दी. बाद में घर बनाने की अनुमति मिल गई और पानी और बिजली उपलब्ध कराई गई। उस समय उन्हें जो भी मिला वह सिर्फ राहुल गांधी को मिला.
कलावती कौन है?
कलावती यवतमाल के जलगा गांव की रहने वाली हैं. कलावती के पति परशुराम ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। राहुल गांधी की कलावती से मुलाकात पिछले साल 2008 में हुई थी. इस मुलाकात के बाद कलावती सुर्खियों में आ गईं. पिछले साल बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कलावती ने कहा था कि राहुल ने उन्हें तीन लाख का चेक दिया था. इसके बाद उनके खाते में 30 लाख रुपये डाले गए। कलावती ने बताया कि राहुल से मिलने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई. पहले वह एक झोपड़ी में रहती थी. लेकिन अब उनके पास पक्का घर है.