जसविंदर कौर माही ने किया कार्तिक एकादशी का आयोजन, देखिए जनता लाइव न्यूज की खास रिपोर्ट l

माही शर्मा (नई दिल्ली) :- रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन का काम अपनी रेजिडेंशियल सोसाइटी मैं रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके दैनिक कार्य में मदद करना तथा अपने सोसाइटी के लिए विकास कार्य करना है।

pooja1    pooja

हर सोसाइटी में रहता RWA

लगभग हर सोसाइटी में एक रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन होता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य एक विशेष आवासीय समाज के सभी निवासियों के समग्र कल्याण की दिशा में काम करना है। साथ ही एक विशिष्ट क्षेत्र के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए कई नियम जिम्मेदारियां और भूमिकाएं है।

residental association image  residental association image1

 चाँद नगर RWA ने किया मिसाल कायम

आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही एक रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के बारे में। हम बात कर रहे हैं राजौरी विधानसभा के वार्ड 07s के चांद नगर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के बारे में। जिन्होंने राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल कायम की है। जहां आपको आज देश भर में जातिवाद की भड़काऊ खबरें मिल जाएंगे वहीं दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को चांद नगर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट जसविंदर कौर (माही) ने सिख समुदाय द्वारा अपने हिंदू भाई बहनों के लिए कार्तिक एकादशी का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय लोगों ने राधा कृष्णा के भक्ति रस में डूब कर एक साथ मिलकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *