कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की UP मे हुई एंट्री।

माही शर्मा – कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 9 राज्यों का सफर और करीब 3000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मंगलवार को दिल्ली से उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुकी है. आज भारत जोड़ो यात्रा ने करीब 24 किमी की दूरी तय की. कल यात्रा सुबह 6 बजे फिर हनुमान मंदिर से शुरू होकर गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में पहुंचेगी. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में दाखिल होती भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें सभी भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों पर गर्व है. हमें हर उस भारतवासी पर गर्व है, जो इस यात्रा से जुड़ा है.

 

(प्रियांक गांधी बोली मेरे भाई ने हिम्मत नहीं हारी हैं।)

प्रियंका गांधी ने आगे राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे बड़े भाई पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है.राहुल गांधी ने कहा है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, आप भी एक-एक गली, एक-एक मोहल्ले में मोहब्बत की फ्रेंचाइजी खोलिए.’

(Raw के पूर्व चीफ यात्रा में हुए शामिल )

मंगलवार को Raw के पूर्व चीफ एएस दौलत भी यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व Raw चीफ दिल्ली के बाबरपुर इलाके में पहुंचे थे.

 

(RLD कल करेगी यात्रा का स्वागत)

इस बीच जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा का बागपत और शामली में स्वागत करने का फैसला किया है. देश के संस्कार के साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोड़ता रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *