इंस्पायरिंग इंडियन तू ही रे सीजन- 7 कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देखिए जनता लाइव की खास रिपोर्ट

निगारीश नाज़ (नई दिल्ली):- तु ही रे सीजन 7 एक ऐसा कार्यक्रम जो मां बच्चों के सबसे मजबूत रिश्ते को बनाता है। इस कार्यक्रम में खास बच्चों और उनके टैलेंट को दिखाने का मंच पर मौका दिया गया। वहीं दूसरी और कामकाजी महिलाओं से लेकर घरेलू महिलाओं के बच्चों के साथ उनके टैलेंट को भी मंच पर दर्शाया गया।

inspiring1
कार्यक्रम में आयोजक व पत्रकार नीलिमा ठाकुर की लिखित इंस्पायरिंग इंडियन कॉफी टेबल बुक के दूसरे    एडिशन को लांच किया गया। इसमें 21अचीवर्स को इस बार शामिल किया गया। कार्यक्रम में 21 प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया गया।

अतिथि के रूप में कौन- कौन रहे मौजूद?

मुख्य अतिथि डॉक्टर आर वेणु गोपाल,दामोदर राव ,ओजस्वी जोशी,हनी सहगल, विकास झा,स्वेता नेमा,अमृता जैन,देवेन झा,प्रीति भाटिया,प्रीत भाटी,कविता मीणा, दिव्यांग प्रेरणा प्रमोद कुमार प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भूतपूर्व जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर चाँदपुर माँगे राम चौहान जी, एस टी कमिश्नर मथुरा राकेश शुक्ला जी,आई ऐब बी बी प्रो अंतरराष्ट्रीय जज एवम नृत्यांगना रीटा जयरथ जी मौजूद रहे।

ज्यूरी के तौर पर सारा नितिन रावत, वान्या एवम कंचन सिंह,डायना ,पेंसि और डैंटि ,नीरजा और अभिनव चौधरी, राबिया भाटिया शामिल हुए ।सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर चैताली, हिमांशु जावेरी ,सिंगर वीर दहिया, पंजाबी सूफी सिंगर सागर काथा, पहलवान नीलम सिंह,बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह शामिल हुए।

विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट हर साल जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है।
मीडिया सहयोगी के तौर पर जनता लाइव न्यूज चैनल का प्रमुख योगदान रहा।

जनता लाइव न्यूज चैनल से बात करते हुए नीलिमा ठाकुर ने बताया कि समाज और समाज के बच्चों के लिए इस तरह के कार्य करने से बच्चों और समाज दोनो को एक नई दिशा और पहचान मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version