स्वीटी खाडिलकर ने अपनी मेहनत से पायी कामयाबी, देखिए जनता लाइव न्यूज चैनल की ये खास रिपोर्ट l

माही शर्मा (नई दिल्ली) :-  वैसे तो हर दिन बहुत सी लड़कियां बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए कदम रखती है। उनमें से कुछ सफल होती है और कुछ खाली हाथ निराशा लेकर अपने घर वापस आ जाती हैं। परंतु आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे है, उन्होंने अपनी मेहनत और कठोर परिश्रम से बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया है l जी हां हम बात कर रहे हैं उड़ीसा के राउरकेला से आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड मॉडल मिस. स्वीटी खाडिलकर के बारे मे।

     

स्वीटी खाडिलकर का जन्म और शुरुआती दौर :-

मिस. स्वीटी खाडिलकर का जन्म 1990 उड़ीसा के राउरकेला में हुआ। उनके पिता जी राउरकेला में रेलवे के कर्मचारी थे। इन्होंने अपनी बेसिक शिक्षा एक पंजाबी स्कूल से संपन्न किया। इनके परिवार में माता-पिता के अलावा इनकी एक बहन भी है। अचानक पिताजी का देहांत होने के कारण उनको अपनी बेसिक शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ी। भाई ना होने के कारण इनको अपने पिताजी को खुद कंधा भी देना पड़ा परंतु स्वीटी टूटी नहीं।

 

स्वीटी खाडिलकर का शौक और कार्यक्षेत्र :-

स्वीटी खाडिलकर को पेंटिंग, आर्ट, सिलाई और कढ़ाई का बहुत शौक था। स्वीटी ने 3 साल मेट्रिमोनियल कंपनी में भी कार्य किया। फिर उन्हें मॉडलिंग करने का विचार मन में आया। फिर उन्होंने मॉडलिंग क्षेत्र में मेहनत करनी शुरू कर दी। स्वीटी खड़िलकर ने पी.सी. ज्वैलरी के लिए कई एड फिल्म शूट किए। साथ ही साथ आप इन्हे देवी के अलग अलग रूपों में भी देखते होगे।

 

जनता लाइव न्यूज़ चैनल से बात करते हुए इन्होंने बताया कि इनका सपना एक फेमस एक्ट्रेस एंड मॉडल बनने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version