रानी शर्मा (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) :- AAV Group और तेज कदम फाउंडेशन के द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्यूजन होम्स मार्केट के AAV Polyclinic से “बढ़ते कदम” कार्यक्रम के तहत वर्चुअल रन/वॉक इवेंट का आयोजन किया गया |
कौन रहे कार्यक्रम के आयोजक ?
AAV Group के डायरेक्टर और फाउंडर डॉ.अनुराधा, डॉ. विवेक वैभव और तेज कदम फाउंडेशन के फाउंडर मुकेश प्रुथी रहे कार्यक्रम के आयोजक |
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अनुराधा और मुकेश प्रुथी ने फ्लैग ऑफ करके किया |
क्या रहा इस इवेंट के करने के पीछे की खास वजह ?
जनता लाइव न्यूज चैनल की टीम से बात करते हुए आयोजकों ने बताया की इस कार्यक्रम का खास मक़सद है लोगो में अपनी हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाना और उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए मोटिवेट करना |
लोगो के नाम जिन्होंने लिया इवेंट में हिस्सा :-
Aav Group की डायरेक्टर डॉ. अनुराधा, डॉ. विवेक वैभव, तेज कदम फाउंडेशन के फाउंडर मुकेश प्रुथी, नवीन मिश्रा, सुरेश लोहिया, कोपल चौबे, प्रतीक सेंगर, कृष्णेंदु, अमृत पॉल, मनीष वाधवा, नीतू चड्ढा, देवाशीष, राकेश शर्मा, नीतू अरोड़ा, संगीता तिवारी, खुशबु राजपूत, हेमलता शुक्ला, ज्योति सिंह, शिल्पी शर्मा, अनिल कुमार, उदय कांत, रॉबिन तिवारी और विभव मिश्रा ने लिया इस कार्यक्रम में हिस्सा |