बीपीएससी TRE 3 पेपर लीक में 250 से ज्यादा आवेदक पकड़े गए

बीपीएससी TRE 3 पेपर लीक : बिहार के आर्थिक अपराध दस्ते ने स्थानीय यानी झारखंड पुलिस की मदद से हजारीबाग में छापेमारी कर गिरोह का पर्दाफाश किया. टीम 250 से अधिक अभ्यर्थियों और गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर के आधी रात तक बिहार पहुंची.

बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक (PBSC TRE 3.O पेपर लीक) मामले में पुलिस ने सॉल्वर गैंग का बड़ा भंडाफोड़ किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बिहार के बताये जा रहे हैं. जांच में पता चला कि उत्तर पुस्तिका लीक कर फिक्सिंग गिरोह ने 250 से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराने की योजना बनाई थी. इनमें से सैकड़ों अभ्यर्थियों को बेलावल थाना क्षेत्र के कोहिनूर होटल में ठहराया गया था.

मास्टरशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए 10-15 लाख रुपये लिए गए थे

 बताया जाता है कि अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराने और उत्तर याद कराकर पास कराने के लिए 10 से 15 लाख रुपये का ठेका लिया गया था। बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्र पहले से ही छात्रों के पास था और उन्हें पिछले दो दिनों से पढ़ाया भी जा रहा था. जब पुलिस होटल पहुंची तो अभ्यर्थी प्रोजेक्टर पर उत्तर याद कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version