साक्षी (हरिद्वार) : लग्जरियस ब्यूटी कार्निवल के द्वारा हरिद्वार में एक दिन का मेकअप सेमिनार, ब्राइडल कंपटीशन,अवार्ड शो और फैशन शो आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके टैलेंट को मंच पर दिखाने का मौका दिया गया । कार्यक्रम में कामकाजी महिलाओं से लेकर घरेलू महिलाऐ सभी को अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया ।
जाने कितनी मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट रहीं मौजूद और कौन है इस प्रोग्राम का आयोजक ?
इस कार्यक्रम में 40 से अधिक मॉडलस और मेकअप आर्टिस्ट मौजूद रही और सभी मॉडल्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया l मिस. पूनम ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों और मौजूद लोगों का तहे दिल से स्वागत किया l
किसने किया स्पॉन्सर ?
स्पॉन्सर के रूप में Shizbb की टीम और डायरेक्टर गीता डागर मौजूद रही, साथ ही साथ ब्रांड COSMO की टीम भी मौजूद रही l
किसने किया लाइव स्टेज मेकअप मेकअप ?
कार्यक्रम में आए सभी मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया l जिसमें मेरठ से आई सुनीता डोली मेकओवर ने कार्यक्रम की सेलिब्रिटी गेस्ट खुशी शेख़ का लाइव मेकअप किया, मुजफ्फरनगर से नीतीश सैनी और अंबाला से सुरेश कुमार गिल ने भी लाइव स्टेज मेकअप किया ।
जाने कौन रही ब्राइडल कंपटीशन की विनर ?
कार्यक्रम में आई सभी मॉडल ने रैंप वॉक करके लोगों का दिल जीता l ब्राइडल कंपटीशन में पहले नंबर पर सहारनपुर से शबनम, दूसरे नंबर पर हरिद्वार के लक्ष्य और तीसरे नंबर पर सहारनपुर के अभी रहे l
सेलिब्रिटी गेस्ट कौन ?
इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में खुशी शेख मौजूद रही l
कौन-कौन रहे VIP गेस्ट ?
वीआईपी गेस्ट की रूप में कार्यक्रम में भावना , रोनित , नीतू गुप्ता , शेफाली , आकाश ठाकुर , दीपिका ,अंजलि ,कविता , सौराण , नाहिद , उर्मिला , सुमन भारद्वाज, मोनिका गलिया , काजिया , मनीषा , हेमलता , मणिका पाल , सोनी , श्वेता , मंजू , रोहिल्ला , रश्मि सोनी , टिप्सी सचदेवा , पंकज सैनी , अनमोल , बिंदु अरोड़ा , पवन गौरव जैन अन्य लोग VIP गेस्ट के रूप में रहे मौजूद ।
किसने किया इवेंट को होस्ट ?
दिल्ली की मशहूर एंकर प्रभा ने पूरे कार्यक्रम को बखूबी होस्ट किया l
जूरी के रूप में कौन-कौन रहे मौजुद?
कार्यक्रम में जूरी के रूप में तासु ,रेनू चौधरी, मीनू, संजना, मानवी, मीनाक्षी, रूबी सैनी, अर्चना, सुदेश, सविता ठाकुर, अल्पना गुप्ता और बेबी त्यागी मौजूद रहे ।
जनता लाइव न्यूज़ चैनल से बात करते हुए मिस. पूनम ने बताया कि समाज और समाज की महिलाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम करने से महिलाओं और समाज दोनों को एक नई दिशा और पहचान मिलती है l