कोलकाता रेप घटना पर सीबीआई ने दाखिल की रिपोर्ट

कोलकाता के आरजी गढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा है. इस मामले में आरोपियों से लेकर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष तक के बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हो रही है. सुप्रीम कोर्ट में आज सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी. है इस रिपोर्ट के जरिए कोर्ट को बताया जाएगा कि जांच कितनी आगे बढ़ी है.

इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशें लागू होने तक डॉक्टरों के लिए अंतरिम सुरक्षा की मांग की गई है। मामले की सुनवाई इससे पहले 20 अगस्त को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेपी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा ने की थी.

केंद्र सरकार के SC में 5 वकीलों का पैनल

कोलकाता मामले में केंद्र सरकार की ओर से 5 वकील कोर्ट में पेश हुए हैं. इनमें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वकील माधव सिंघल, वकील अर्कज कुमार, वकील स्वाति घिल्डियाल और एमके मारोरिया शामिल हैं।

बंगाल सरकार की पैरवी के लिए 21 वकीलों की टीम

कोलकाता अस्पताल में 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ मामले में बंगाल सरकार की पैरवी के लिए 21 वकीलों की टीम है. इस टीम में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से लेकर, मेनका गुरुस्वामी, संजय बासु, आस्था शर्मा, श्रीसत्य मोहंती, निपुण सक्सेना, अंजू थॉमस, अपराजिता जामवाल, संजीव कौशिक, मंतिका हरियाणी, श्रेयस अवस्थी, उत्कर्ष प्रताप, प्रतिभा यदा, लिहजू शाइनी कोन्याक, रिपुल स्वाति कुमारी, लवकेश भंभानी, अरुणिसा दास, देवादिप्ता दास, अर्चित अदलखा, आदित्य राज पांडेय और मेहरीन गर्ग शामिल हैं.

इस घटना के पीछे एक सुनियोजित गिरोह है…’ कोलकाता रेप और हत्या मामले पर बोले मनोज तिवारी.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कोलकाता रेप और हत्या मामले पर बोला, जिससे समुदाय नाराज है. अपराधी की पहचान होनी चाहिए क्योंकि कोई एक दोषी नहीं है।’ घटना के पीछे एक सुनियोजित भीड़ थी, सबूत मिटाने के लिए हजारों लोग अस्पताल में जमा हो गए थे.

कोलकाता रेप और हत्या मामले को लेकर सचिन पायलट ने कहा, ‘ऐसी घटनाओं की समाज में कोई जगह नहीं है

कोलकाता रेप और हत्या मामले पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ”यह दिल दहला देने वाली घटना है और हम डॉक्टरों के गुस्से को समझ सकते हैं.” आरोपियों को अनुकरणीय सजा दी जानी चाहिए।’ ऐसी घटनाओं का समाज में कोई स्थान नहीं है. अगर हमारी बहनों और बच्चियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी तो हम विकास की बात ही क्या करेंगे.

सीबीआई और बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्थिति विवरण दाखिल किया

कोलकाता रेप और हत्या मामले में सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार ने हत्या और अस्पताल में तोड़फोड़ की अब तक की अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. दोनों रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई हैं.

बंगाल सरकार भी स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी

कोलकाता घटना की आज होने वाली जांच में न सिर्फ सीबीआई बल्कि बंगाल सरकार भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त की रात हुई बर्बरता की जांच पर सरकार रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है।

सीबीआई से सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है

कोलकाता मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त को स्वप्रेरणा से की थी। इसके बाद अदालत ने सीबीआई को मामले पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कोलकाता के अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना के लिए भी बंगाल सरकार की निंदा की गई.

ये भी पढ़े:कोलकाता रेप-मर्डर केस को सीबीआई क्राइम ब्रांच ऑफिस ट्रांसफर किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version