सिटी लुक ब्यूटी पार्लर ने सीजन 9 का किया आयोजन, नेहा मर्दा रहीं ख़ास मेहमान

दिल्ली की गीता कॉलोनी के सिटी लुक ब्यूटी पार्लर ने बिज़नेस सीजन नाइन का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा नेहा मर्दा भी मौजूद रहीं। अपने बीच अदाकारा को देखकर मेहमानों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

नेहा मर्दा जिन्होंने कलर्स पर प्रसारित होने वाले टीवी शो “बालिका वधू’ में गहना और जी टीवी के पॉपुलर सीरियल “डोली अरमानों की” में उर्मी का रोल निभाया था।

सिटी लुक ब्यूटी पार्लर के सीजन नाइन का आयोजन सोनिया शर्मा और मनोज शर्मा ने किया। इस मौके पर मेकअप सेमिनार, रैम्प वॉक, डांसिंग और सेलीब्रिटी गेस्ट के द्वारा विशेष लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ लोग मोजूद थे।

इस अवसर पर मीडिया पार्टनर के रूप में जनता लाइव न्यूज़ विशेष रूप से मौजूद रही। हमारे चैनल के एडिटर इन चीफ देवेन झा ने अदाकारा नेहा मर्दा सहित वहां उपस्थित मेहमानों से बातचीत की।

जब नेहा से पूछा गया कि उन्हें दिल्ली आकर कैसा लगा?

इस पर उन्होंने दिल्ली की जनता से मिले प्यार की बहुत तारीफ की। वहीं कार्यक्रम की आयोजक सोनिया शर्मा ने एक्ट्रेस नेहा के मैत्री पूर्ण स्वभाव की बहुत प्रशंसा की।

अदाकारा से उनके करियर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होने बताया कि- डांस रियलिटी शो बूगी-वूगी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इस शो में उन्होंने तीन बार भाग लिया और साल 2004 में विनर रहीं बाद में उन्होंने शो को जज भी किया। आपको बता दें कि नेहा मर्दा एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं।

नेहा मर्दा ने बालिका वधू और डोली अरमानों की सीरीयल के अलावा “क्यों रिश्तों में कट्टी -बट्टी”, “साथ रहेगा ऑलवेज”, “आहट” और “झलक दिखला जा” जैसे पॉपुलर शो में बेहतरीन काम किया है।

हमारे चैनल के माध्यम से प्रोग्राम में मौजूद मेहमानों से हुई बातचीत में सभी ने सोनिया शर्मा और मनोज शर्मा के काम और उनके स्वभाव की बहुत सराहना की। साथ ही आयोजकों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *