जनसेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा : डॉ श्रेया ब्रम्हे हरिद्वाज

देवेन झा (नई दिल्ली) :- दिल्ली/वृत्तसंस्था खा रामदासजी आठवले युथ फाउंडेशन की दिल्ली शाखा की डायरेक्टर डॉ श्रेया ब्रम्हे हरिद्वाज ने बताया कि फाउंडेशन समाज के गरीब पिछडे लोगों की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा समझता है और इसी उद्देश्य से हम हमेशा ऐसा सामाजिक कार्य करते रहेंगे |

किस जगह हुआ यह कार्यक्रम ?

कनोट प्लेस नई दिल्ली के हनुमान मंदिर के पास आज खा रामदासजी आठवले युथ फाउंडेशन कि ओर से अन्नदान उपक्रम किया गया| भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सबलिकरण विभाग के राज्यमंत्री ना रामदासजी आठवले इनके आशीर्वाद से और सीमाताई आठवले जी, संस्था के अध्यक्ष संदेश भंडारे इनके आदेशानुसार आज अन्नदान का उपक्रम आयोजित किया गया |

कौन रहे कार्यक्रम में शामिल ?

इसमें युथ फाउंडेशन कि डायरेक्टर डॉ श्रेया ब्रम्हे हरिद्वाज, कंचन, प्रेम प्रिये और कई सभासद उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़े:आदी शक्ति आर्ट ने बनाया मां पीड़ा की तरंगे नामक शॉर्ट फिल्म

WhatsApp us

Exit mobile version