नारी साहसी को समर्पित युवा सोच आर्मी की अनूठी पहल

71 महिलाओं को नारी साहसी अवार्ड 2024 से किया जाएगा सम्मानित पंजीकरण शुरू।

पहली बार भारत में महिलाओं की काबलियत को पहचानने के लिए युवा सोच आर्मी नारी साहसी पहल के तत्वाधान में नारी साहसी अवार्ड ग्रेटर नोएडा में करने जा रही हैं । उन्होंने बताया कि भारत में महिलाएं हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं और इसी कड़ी में उनकी प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि उनकी मेहनत और ताकत को भारत ही नहीं पूरा विश्व देख कर और उत्साहवर्धन कर सके। इसलिए विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। भारत के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका टैग लाइन के तहत महिलाओं की प्रतिभा को निखारा जाएगा जिससे उन्हें समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सके। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं और पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सपना पूरा करने में जुटी महिलाएं आज सरपंच के पद पर रहते हुए गांवों की तस्वीर बदलने में जुटी हैं। ये महिला सरपंच ऐसी प्रतिभाएं हैं जो अभी तक समाज के सामने नहीं आई हैं और पूरी ताकत के साथ हर मोर्चे पर खड़ी हैं ताकि गांव का संपूर्ण विकास हो सके।

नारी साहसी अवार्ड से विभिन्न श्रेणियों में महिलाओं को सम्मानित करेगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन शुरू हैं । रोहित कुमार जोगी ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इन मुख्य श्रेणियों में सोशल इम्पैक्ट, गाॅर्मेट, डिजिटल मीडिया इनफ्लुएंसर, परफॉर्मिंग आर्ट्स, बिज़नेस, हेल्थवेलनेस,स्पोर्ट्स, एजुकेशन आवेदन के लिए 25 अगस्त अंतिम तिथि हैं ।पात्रता मापदंड महिला सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले समुह और संस्थाएं पात्र हैं, वैयक्तिक आवेदक कम से कम 25 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों व संस्थाओ को प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव हो आज से इसके लिए वोटिंग शुरू की जाएगी।

क्या आप भी जानते हैं समाज की डिफरेंट महिलाओं को?

अगर आप या आपके किसी जानने वाले में भी हैं, समाज परिवर्तन का ज़ज्बा तो उसे नॉमिनेट करें नारी साहसी अवार्ड के लिए Nomination फार्म भरने के लिए अभी लॉग आॅन करें www.yuvasocharmy.com पर

महिलाओं को प्रणामपत्र व ट्राफी पारम्परिक पोशाक देकर सम्मानित किया जाएगा। विशेषज्ञों की ओर से महिलाओं की कैरियर काउंसलिंग कर बिजनेस startups के लिए प्रेरित किया जाएगा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभा का सम्मान करना और उन्हें करियर संबंधी सलाह एंव विकल्प उपलब्ध कराना है। वह सही करियर का चुनाव कर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

ऐसे होगा पंजीकरण

महिलाओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए पंजीकरण करना होगा। क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण किए जा सकेंगे।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8630556633, 8006687101 पर सम्पर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version